सोमवार, 3 अगस्त 2009

पोस्टमार्टम

काव्य संकलन - "बहुत जरूरी है "

-

पोस्टमार्टम
-

तुम पूछते हो- क्यों भाई,
आप कविता लिखते हैं,
भला समाज में कुछ,
दिखाई देता है परिवर्तन ?
क्या जवाब दूँ,
सड़ी हुई लाशों का,
करता हूं पोस्टमार्टम ।
और तुम पूछते हो,
भाई ये मुर्दा,
ठीक हो जायेगा ना ?....


-------------------------------------श्री मिथलेश शर्मा'निसार'
अरजुन्दा, जिला-दुर्ग (छ.ग.)
मो. 9755057245

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में कहां-कहां...


free widget