सोमवार, 27 जुलाई 2009

काव्य संकलन - एक आकाश छोटा सा - श्री बी.एल.पाल (SDOP)


काव्य संकलन - एक आकाश छोटा सा

..:: 1. औरत श्रेष्ठ है ::..

औरत श्रेष्ठ है,
क्योंकि वह मां है,
औरत प्रकृति है,
क्योंकि वह कोमल है,
औरत एक गीत है,
क्योंकि वह एक प्यार है,
औरत एक देवी है,
क्योंकि उसमें त्याग है ,
औरत श्रद्धा है,
क्योंकि उसमें विश्वास है,
औरत एक पूजा है,
क्योंकि वह निश्चछल है,
औरत एक क्रांति है,
क्योंकि वह सम्पूर्ण है,
औरत एक त्यौहार है,
क्योंकि उसमें उमंग है,
औरत एक बीज है,
क्योंकि उसमें प्रेरणा है,
औरत श्रेष्ठ है,
सर्वश्रेष्ठ है,
सम्पूर्ण विश्व में,
क्योंकि वह मां है ।


- ------------------------------------------------------श्री बी.एल.पाल (SDOP)
Mo. 9425568322
MIG-562/न्यू बोरसी दुर्ग (छ.ग.)

.

1 टिप्पणी:

दुनिया में कहां-कहां...


free widget