
छत्तीसगढ़ में पहली बार क्रिकेट मैच में धूम मचा रही चियर लीडर्स गर्ल्स, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिरसिदा में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद उठा रहे लोगों को साथ जिस प्रकार आईपीएल मैच में चीयर लीडर्स गर्ल्स गानों की धुन में नाच उठती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है ठीक उसी प्रकार ग्राम सिरसिदा में मैच के दौरान हर चौके-छक्के लगने पर या विकेट उड़ने पर चीयर लीडर्स गर्ल्स के डाँस पर दर्शकों एवं खिलाड़ियों का मन भर देती है ।
छोटे से गाँव में शुरूआत इस प्रकार के आयोजनों में बड़े-बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया . ग्राम सिरसिदा में इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह एवं मनोरंजन की दृष्टि से काफी सफल साबित हुआ है . मैच के दौरान आसपास गाँव से आये लोगों में चीयर लीडर्स के डाँस को देखने महिला वर्ग के लोग भी पीछे नहीं रहे . महिलाएं भी इस मैच के साथ डाँस का मजा लेती रही । 30 अप्रैल से इस आयोजन का शुरूआत हुआ । सात दिनों के इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ . लोग दूर-दूर से चीयर लीडर्स को देखने के लिए आते थे क्योंकि इस तरह का आयोजन अभी तक कहीं नहीं हुआ । लोगों के लिए ये एक नई शुरूआत था क्योंकि ये सब टीवी पर ही प्रसारित की जाती है और वो भी बड़े बड़े आयोजनों में .
साभार
गोल्डी कुरैशी,
नवभारत पत्रकार, अरजुन्दा
गांव की गलियों ने तो शहर की सड़कों को पीछे छोड़ दिया।
जवाब देंहटाएंअपने ही जिले की खबर से महरूम हैं। बढ़िया प्रस्तुति।
are wah, badhiya news di aapne to...gud hai boss
जवाब देंहटाएंवाह वाह ये चीयर्स लीडर क्या बात है
जवाब देंहटाएंवाह!हमर गांव देहात कोनो सहर ले कमती नइए।
जवाब देंहटाएं