शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बारहवीं की परीक्षा में मोहनीश द्वितीय स्थान पर रहे .....

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में मोहनीश कुमार सिन्हा ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में 96.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे । उन्होने उक्त परीक्षा में हिन्दी में 94 ,अंग्रेजी में 94 भौतिक शास्त्र में 72 अंक प्रयोगिक 25 अंक, रसायन शास्त्र 72 अंक प्रायोगिक 25 अंक एवं गणित विषय में 99 अंक पाकर यह स्थान बनाया ।

बचपन से होनहार इस छात्र नें प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही सरस्वती शिशु मंदिर मुक्त आश्रम हथौद (करहीभदर) से प्राप्त किया एवं कक्षा नवमीं शास.उच्च.माध्य.विद्यालय कन्नेवाड़ा में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई पूरी की । कक्षा दसवीं में भी उच्चतम अंक लेकर उन्होने स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ।

पिता श्री हृदय लाल सिन्हा एवं माती श्रीमती नंदिनी सिन्हा एवं गुरूजनों के कुशल मागदर्शन में उन्होने यह मुकाम हासिल किया । परिवार में उनकी एक छोटी बहन है वो भी उन्ही की तरह शुरू से ही मेघावी रही है इस वर्श उन्होने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी है । रिश्तेदारी में मोहनीश मेरा साला (पत्नी से छोटा भाई) है .....

अंत में मोहनीश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ .....

दुनिया में कहां-कहां...


free widget